नई दिल्ली । बिजली
मंत्रालय के अधीन
आने वाली एनर्जी
एफिशिएंसी सर्विसेज लि.(ईईएसएल)
टाटा मोटर्स और
हुंदै मोटर इंडिया
से 250 इलैक्ट्रिक वाहनों की
खरीद करेगी। कंपनी
ने गुरुवार को
कहा कि ये
इलेक्ट्रिक वाहन केंद्र
एवं राज्य
सरकारों के मौजूदा
पेट्रोल एवं डीज़ल
वाहनों की जगह
लेने वाले है।
ईईएसएल के अनुसार
टाटा मोटर्स 150 नैक्सन एक्सजेड
इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी
(स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल) की
आपूर्ति करेगी जबकि हुंदै
मोटर से 100 कोना
इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी की
खरीदी की जाएगी।
इन दोनों कंपनियों
का चयन अंतरराष्ट्रीय बोली प्रक्रिया
के जरिए किया
गया है।बिजली मंत्रालय
के अंतर्गत आने
वाले चार उपक्रमों...
एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी और
पावर ग्रिड की
संयुक्त उद्यम ईईएसएल ने
कहा, ‘टाटा मोटर्स
और हुंदै मोटर
इंडिया से 250 इलेक्ट्रिक वाहनों
की खरीद करेगी।
खरीद संबंधी आदेश
दोनों कंपनियों को
बृहस्पतिवार को दिए
गए। इस मौके
पर टाटा मोटर्स
के सीईओ और
प्रबंध निदेशक गुंतर बुत्शेक,
टाटा मोटर्स के
अध्यक्ष (यात्री कारोबार इकाई)
शैलेष चंद्रा और
हुंदै मोटर इंडिया
के निदेशक (बिक्री,
विपणन एवं सेवा)
तरूण गर्ग मौजूद
थे।
इस मौके पर ईईएसएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा, 'हम अपने ई-वाहन कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं। इन वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने से जहां एक तरफ तेल आयात पर निर्भरता कम होती है वहीं दूसरी तरफ देश में विद्युत क्षमता में विस्तार को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे काफी हद तक देश की ऊर्जा सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और यह परिवहन क्षेत्र द्वारा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी लाने में मददगार साबित होगा।’