मुंबई । एमसीएक्स पर सोना लगातार तीन दिन कमजोरी के साथ खुला था लेकिन बुधवार को फरवरी डिलीवरी वाला सोना 85 रुपए की तेजी के साथ खुला और इसकी तेजी बढ़ती गई। सुबह यह 365 रुपए की तेजी के साथ 49410 रुपए के भाव पर था। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना भी 347 रुपए की तेजी के साथ 49381 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना बुधवार को 85 रुपए की तेजी के साथ 49130 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। सुबह यह 365 रुपए की गिरावट के साथ 49410 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सुबह इसने 49130 रुपए का न्यूनतम और 49447 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया। अप्रैल डिलीवरी वाला सोना भी 347 रुपए की तेजी के साथ 49381 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में सर्राफा बाजार में बढ़त देखने को मिली। सोने की कीमत 297 रुपये बढ़ी, जिसके बाद अब सोना 48,946 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पहले के सत्र में सोना 48,649 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। चांदी करीब 1404 रुपए बढ़कर 65,380 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 63,976 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।