एमजीएफ और एम्मार पर ईडी का एक्शन, दिल्ली-गुड़गांव में जब्त की 834 करोड़ की जमीन

Updated on 30-08-2024 05:13 PM
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एम्मार इंडिया लिमिटेड और एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड की 401 एकड़ से अधिक जमीन को जब्त कर लिया है। इसकी कीमत करीब 834 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इनमें से 501.13 करोड़ रुपये की जमीन एम्मार की है जबकि बाकी 332.69 करोड़ रुपये की एमजीएफ डेवलपमेंट्स की है। ये जमीन हरियाणा के गुरुग्राम जिले और दिल्ली के 20 गांवों में है। ईडी गुरुग्राम के सेक्टर-65 और 66 में रेजिडेंशियल प्लॉटेड कॉलोनियों के विकास के लिए हरियाणा के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TDCP) से प्राप्त लाइसेंस से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एम्मार इंडिया और एमजीएफ डेवलपमेंट्स की जांच कर रही है। इसी मामले में ईडी ने जुलाई में गुड़गांव में एम3एम इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड की 300 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की थी। इस तरह ईडी इस मामले में अब तक 1,134 करोड़ रुपये की जमीन जब्त कर चुकी है।
एजेंसी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीटीसीपी के पूर्व निदेशक त्रिलोक चंद गुप्ता, एमार एमजीएफ लैंड लिमिटेड और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद अपनी जांच शुरू की। यह मामला भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 (एलए अधिनियम) की धारा 4 के तहत अधिसूचना जारी करवाकर किसानों, आम लोगों, हरियाणा सरकार और हुडा को धोखा देने से जुड़ा है। आरोप है कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 6 के तहत अधिसूचना जारी होने से पहले किसानों को प्रचलित दर से कम कीमत पर जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया। ईडी ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी पक्षों ने धोखाधड़ी और बेईमानी से अधिसूचित भूमि पर आशय पत्र (LOI) और लाइसेंस प्राप्त किए। इससे किसानों, जनता और राज्य सरकार को नुकसान हुआ।

क्या है मामला

हरियाणा सरकार ने जून 2009 में गुरुग्राम में सेक्टर 58 से 63 और 65 से 67 तक की 1417.07 एकड़ भूमि पर एलए अधिनियम की धारा 4 के तहत अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद, 31 मई, 2010 को 1417.07 एकड़ भूमि में से लगभग 850.10 एकड़ भूमि पर धारा 6 के तहत अधिसूचना लागू की गई। अप्रैल 2009 में, एम्मार प्रॉपर्टीज पीजेएससी, दुबई और एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड के जॉइंट वेंचर यानी एम्मार एमजीएफ लैंड ने गुरुग्राम के सेक्टर 65 और 66 में आवासीय प्लॉटेड कॉलोनी विकसित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु 112.46 एकड़ के लिए LC-1 आवेदन किया था। इसके बाद, धारा 4 के तहत अधिसूचित 70.406 एकड़ भूमि को डीटीसीपी द्वारा अधिग्रहण की कार्यवाही से मुक्त कर दिया गया था और हरियाणा सरकार की आंतरिक सहमति के बाद मई 2010 में कंपनी को 108.006 एकड़ भूमि के लिए LOI प्रदान किया गया था।
नवंबर 2019 में एम्मार एमजीएफ लैंड को लाइसेंस दिया गया था। ईडी ने दावा किया है कि उसकी जांच से पता चला है कि एम्मार एमजीएफ लैंड ने 27.306 एकड़ भूमि के लिए किसानों के साथ छह एंटे-डेटेड डेवलपमेंट एग्रीमेंट एक्जीक्यूट कर दिए थे। कंपनी का दावा था कि ये एग्रीमेंट अप्रैल 2009 में एक्जीक्यूट किए गए थे जबकि इन्हें मार्च 2010 में एग्जीक्यूट किया गया था। दोनों कंपनियों के अलग होने के बावजूद एम्मार एमजीएफ लैंड में एम्मार इंडिया की 60 फीसदी और एमजीएफ की 40 फीसदी हिस्सेदारी है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
 11 January 2025
नई दिल्‍ली: चीन भारत को बड़े खतरे की तरह देखने लगा है। सबूत यह है कि वह भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों को रोकने की कोशिश में जुट गया है।…
 11 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं।  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
 11 January 2025
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…