एक महीने में 12 लाख करोड़ की कमाई... इन कंपनियों ने भर दी सरकार की झोली
Updated on
16-07-2024 02:48 PM
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के चार जून को आए परिणाम ने सरकारी कंपनियों के शेयरों (PSU) में नई जान फूंक दी है। पिछले करीब एक महीने में इन शेयरों में भारी तेजी आई है। इससे PSU के मार्केट कैप में करीब ₹12 लाख करोड़ की बढ़ोतरी की है। इस साल अब तक PSU शेयरों की मार्केट वैल्यू में लगभग ₹22.5 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इस तेजी से इन अटकलों को भी बल मिला है कि सरकार इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटाने के बारे में सोच सकती है। फंड मैनेजरों का कहना है कि ऐसा होने पर शेयरों की तेजी प्रभावित हो सकती है।