ढाका । क्या आपने कभी किसी बौनी गाय के बारे में सुना है, जो देखने में किसी खिलौने की तरह दिखाती हैं। आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी और बौनी गाय के बारे में बताने वाले हैं, जो इनदिनों खूब चर्चा में है। दरअसल मामला बांग्लादेश का है, जहां एक बौनी गाय चर्चा का सबक बनी हुई है।इस गाय को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
ये देखने में इतनी खूबसूरत लग रही है, कि लोग इसके पास बैठकर न सिर्फ बौनी गाय को प्यार कर रहे हैं बल्कि उसकी फोटो भी खींच रहे है। बताया जा रहा है कि बौनी गाय का नाम रानी है। गाय के मालिक का दावा है कि ये दुनिया की सबसे छोटी गाय है,इसकी लंबाई 66 सेंटीमीटर यानि महज 26 इंच है। इसका वजन करीब 26 किलो यानी 57 पाउंड के आसपास है। बताया जा रहा है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अभी तक कि जो सबसे छोटी गाय है, रानी उससे भी 10 सेंटीमीटर कम है।इसके पहले जिस गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय कहा जाता था वहां केरल में पैदा हुई थी लेकिन रानी उस गाय से भी छोटी बताई जा रही है।
रानी के बारे में बताया जा रहा है कि ये भूटानी प्रजाति की गाय है, जो कद काठी में बेहद ही छोटी होती है जबकि रानी की प्रजाति की दूसरी गाय उसके आकार से दोगुनी आकार की होती हैं। वहीं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2014 में अभी तक की सबसे छोटी गाय मिली थी।