सेवील । भारत में चूहे दिखना आम बात है, लेकिन यदि किसी अहम बैठक में चूहे धमा-चौकड़ी मचाते दिखें तो बैठक में व्यवधान पड़ना स्वाभाविक है। स्पेन के स्वायत्त राज्य एंडलूशिया की संसद में कार्यवाही के दौरान जब स्पीकर को एक चूहा दिखाई दिया तो वह बुरी तरह भयभीत हो गईं और इसके बाद अन्य सांसद भी चीखने-चिल्लाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांसदों के होश उड़ा देने वाले इस वाकए के दौरान दरअसल एक चूहा संसद में घुस आया था। सत्र चल रहा था और बीच में चूहा देखकर सांसद डर से चिल्लाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पीकर मार्ता बॉस्केट बोल रही हैं और तभी उन्हें अपने ठीक सामने एक चूहा दिखाई देता है। संसद भवन में चूहा देखकर वह हैरानी में चीख उठती हैं और अपना मुंह हाथ से ढक लेती हैं।
सदन में मौजूद बाकी सांसद भी अपनी सीटें छोड़कर इधर-उधर भागने लगते हैं। इस अफरातफरी की वजह से संसद की कार्यवाही को रोकना पड़ा। सदन में चूहा दिखाई देने के पहले इस बात को लेकर मतदान होने जा रहा था कि सुसैना डियैज को दक्षिणी स्पेन क्षेत्र के सीनेटर के रूप में चुनना है या नहीं।
वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी को नेताओं का रिऐक्शन फनी लग रहा है, तो कोई सवाल रहा है कि इतनी बड़ी उम्र के लोग बच्चों की तरह कैसे डर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने तो संसद में मिले चूहे की तुलना अपने-अपने देशों के नेताओं से कर डाली है।