नवरात्र में फलों के दाम तो चढ़े ही सब्जियां भी इतरा रही हैं!

Updated on 06-10-2024 12:54 PM
हर बार देखा जाता है कि नवरात्र के अवसर पर सब्जियों के दाम कम हो जाते हैं। लहसुन-प्याज का उपयोग नवरात्र में नहीं होता है इसलिए इसके दाम भी गिरते हैं। लेकिन इस बार सब्जियों के दाम तो चढ़ ही गए, लहसुन-प्याज के दाम भी स्थिर बने हुए हैं। टमाटर तो जैसे आंखें तरेर रहा है। आप भी देखिए दिल्ली में सब्जियों के भाव क्या चल रहा है।

इस साल मानसून का मौसम कुछ ज्यादा ही लंबा चला। लगातार बारिश होने की वजह से समय पर सब्जियों की बुवाई नहीं हो सकी। उत्तर भारत में जहां किसानों ने टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, मिर्च आदि के पौधे लगाए थे, वे भी अत्यधिक बारिश की वजह से गल गए। इसलिए इस समय दिल्ली एनसीआर में लोकल सब्जियों की सप्लाई नहीं के बराबर है। दिल्ली में इस समय दूसरे राज्यों से टमाटर की सप्लाई हो रही है, इसलिए इसके भाव चढ़े हुए हैं।
आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा का कहना है कि अमूमन नवरात्र के मौके पर सब्जियां सस्ती हो जाती हैं। लेकिन इस बार बारिश की वजह से सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। यही वजह है कि सब्जियां सस्ती होने की वजह से महंगी होती जा रही है। इस समय टमाटर की सप्लाई बेंगलुरु से हो रही है।मंडी में इन दिनों टमाटर की थोक कीमत 60 रुपये प्रति किलो है जबकि 10 दिन पहले 30 से 40 रुपये थी।

नवरात्र के अवसर पर अधिकतर लोग लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं करते हैं। कई घरों में तो नमक का भी उपयोग छोड़ दिया जाता है। इसलिए इस दौरान लहसुन और प्याज की कीमतें घट जाती हैं। लेकिन इस बार नवरात्र में लहुसन और प्याज के दाम भी कम होने के बजाए स्थिर बने हुए हैं। खुदरा मार्केट में प्याज की कीमत करीब 70 रुपये प्रति किलो है जबकि मंडी में प्याज की थोक कीमत 30 से 50 रुपये किलो है। खुदरा बाजार में लहसुन के भाव तो 400 से 500 रुपये किलो है।


फल मंडियों में केला, सेब, पपीता सहित सभी फलों की डिमांड तेज हो गई है। इस वजह से फलों की कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की उछाल आई है। फल कारोबारी का कहना है कि इन दिनों कश्मीरी सेब की थोक कीमत 40 से 80 रुपये है। मौसमी की थोक कीमत 25 से 40 रुपये है। अमरूद की कीमत 60 से 80 रुपये और केला की थोक कीमत 50 से 60 रुपये प्रति दर्जन है। खुदरा बाजार में यह और बढ़ जाता है।

इस समय दिल्ली के बाजारों में सब्जियों के खुदरा दाम बेहद बढ़ गए हैं। सामान्य किस्म का आलू आलू 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं प्याज का खुदरा रेट 60 से 70 रुपये किलो है। भिंडी की कीमत बढ़ कर 70 रुपये किलो तक पहुंच गई है। बैंगन 80 रुपये किलो तो गोभी 100 रुपये किलो बिक रही है। 20 रुपये किलो बिकने वाला सीताफल भी 40 रुपये किलो बिक रहा है। शिमला मिर्च का भाव 120 रुपये किलो तो फ्रेंच बीन्स भी 120 रुपये किलो बिक रहा है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
 10 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका का लॉस एंजिलिस अपने इतिहास की सबसे भयानक आग से जूझ रहा है। इस आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों मकान खाक हो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर आज छह फीसदी उछला। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपना तीसरी तिमाही का…
 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…