रावलपिंडी। कनाडा के साथ ही पाकिस्तान में भीषण गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। रावलपिंडी में बढ़ती गर्मी से पानी की भारी किल्लत हो गई है। इक रिपोर्ट के अनुसार, शहर का ग्राउंड वाटर का स्तर गर्मी के कारण लगभग 700 फीट और नीचे चला गया है। वहीं रावल बांध और खानपुर बांध में पानी का स्तर बिल्कुल नीच की और गिर गया है। निचले स्तर पर पानी के आ जाने के कारण ही शहर में पानी के लाले पड़ गए है।
इलाके में रह रहे एक निवासी सईद शम्स ने बताया कि, भीषण गर्मी के कारण इलाके में पानी केवल हफ्ते में 3 दिन ही उपलब्ध हो रही है, पानी की समस्या बढ़ने के कारण लोग लंबी कतारों में खड़े होकर पानी भर रहे है। इस गर्म मौसस में पानी की गंभीर समस्या ने यहां के लोगों का जीवन दयनीय बना दिया है। जल और स्वच्छता एजेंसी के मुताबिक, रावलपिंडी में सैकड़ो निर्माण परियोजनाएं बन रही हैं और आधे से ज्यादा पूरी हो चुकी है। बढ़ रही पानी की समस्या का सबसे बड़ा कारण जगह-जगह कंक्रीट का होना है। बारिश के पानी का जमा नहीं हो पा रहा है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार, ग्राउंड वाटर का स्तर 700 फीट नीचे हो गया है और सूखा पड़ने के कारण ट्यूबवेल भी सूख रहे हैं।