इंदौर, 30 दिसंबर । कोरेाना संक्रमण के दौर में शिक्षण सत्र देरी से चल रहा है। जुलाई में बीएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो पाई। उनके पेपर अपलोड किए जा चुके हैं। 2 जनवरी तक छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए समय दिया गया है। यूनिवर्सिटी में बीएड अंतिम सेमेस्टर में तकरीबन 5 हजार छात्र शामिल हैं। यह अपनी परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहले परीक्षा जुलाई 2020 में होना थी, लेकिन संक्रमण के चलते इनकी परीक्षा नहीं हो पाई। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अशेष तिवारी ने बताया कि 29 दिसंबर को सुबह आॅनलाइन पेपर अपलोड कर दिए हैं। इसके साथ ही बीए, बीकाॅम, बीएससी के भी तकरीबन 1500 छात्रों को सप्लीमेंट्री आई थी। इनके तकरीबन 50 अलग-अलग प्रश्न पत्र भी अपलोड किए हैं। दोनों ही परीक्षाएं आॅनलाइन मोड पर ओपर बुक माध्यम से हो रही है।