वाशिंगटन । अमेरिकी नौसेना के विस्फोटक उपकरण संबंधी विशेषज्ञों का मानना है कि अरब सागर में ओमान तट के पास इजराइली तेल टैंकर पर ड्रोन हमला किया गया है। इस हमले के दौरान उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। तेल टैंकर ‘मर्सर स्ट्रीट’ पर हुआ हमला ईरान के साथ एटमी समझौता टूटने को लेकर पैदा हुए तनाव के चलते क्षेत्र में व्यावसायिक नौवहन पर कई वर्षों बाद पहला ज्ञात हमला है।
हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इजराइली अधिकारियों ने ईरान पर ड्रोन हमला करने का आरोप लगाया है। ईरान ने प्रत्यक्ष रूप से हमले को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन यह हमला ऐसे समय किया गया है जब तेहरान पश्चिम के साथ सख्त रुख अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित ‘पांचवें फ्लीट’ ने अपने बयान में कहा है कि एटमी शक्ति चालित अमेरिका के विमानवाहक पोत ‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ और निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस मित्सचर’ अब मर्सर स्ट्रीट के सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचने तक उसका मार्गरक्षण कर रहे हैं। पांचवें फ्लीट ने कहा कि पोत पर तैनात विस्फोटक विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि चालक दल के सदस्यों को कोई अतिरिक्त खतरा न हो और हमले की जांच में सहयोग दिया जाए।