मुंबई । इंट्राडे में 700 अंकों की गिरावट के बाद दाऊ जोन्स में शानदार रिकवरी देखी गई, लेकिन कारोबार के अंत में डाऊ जोन्स 380 अंक गिरकर बंद हुआ। दाऊ फ्यूचर्स में अभी 60 अंकों की तेजी दिखाई दे रही है। कल दाऊ में 382 अंक और एसएंडपी में 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। नास्डैक में भी सोमवार को 190 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। ब्रिटेन में फरवरी मध्य तक नेशनल लॉकडाउन लगा दिया गया है।
कोरोना वाय़रस के बढ़ते मामलों से रिकवरी को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस बीच ईरान ने अपना यूरेनियम कार्यक्रम फिर शुरू करने की बात कही है। उधर फरवरी में कच्चे तेल के उत्पादन को लेकर आज फिर ओपेक की बैठक होने वाली है। सोमवार को हुई बैठक में उत्पादन बढ़ाने पर फैसला नहीं हो सका था। ब्रेंट कीमतों पर दबाव दिख रहा है। इस बीच डॉलर की कमजोरी से सोना चमका है। राहत पैकेज की उम्मीद और डॉलर में कमजोरी से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना 2 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। कॉमेक्स पर इसका भाव 1950 डॉलर के करीब पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स ढ़ाई साल के निचले स्तर पर है।
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी 107 अंक नीचे दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी कमजोरी के साथ 27,225 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.51 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 14,908.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 27,333.68 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में 0.35 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,491.07 पर नजर आ रहा है।