नई दिल्ली। दक्षिण भारत स्थित डेयरी कंपनी डोडला डेयरी ने 800 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च करने के लिए भारतीय बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस जमा कराया है। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने आइपीओ के लिए आवेदन किया है। इससे पहले डोडला ने 500 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 2018 में आवेदन किया था, लेकिन कंपनी को सफलता नहीं मिली थी। जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ के लिए कंपनी 50 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी और कंपनी के प्रमोटर और इंवेस्टर ऑफर फॉर सेल के जरिये 1,00,85,444 इक्विटी शेयर जारी करेंगे। डोडला डेयरी ने इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्यूरिटी और एक्सिस कैपिटल को अपना लीड मैनेजर नियुक्त किया है। कंपनी इस आईपीओ में जारी फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाये गए फंड्स का इस्तेमाल अपना कर्ज उतारने के साथ कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने में करेगी।