मुकेश अंबानी की कैम्पा कोला के बारे में ये 5 बातें जानते हैं आप? यूं ही नहीं उड़ा रखी है पेप्सी और कोका कोला की नींद

Updated on 09-11-2024 02:51 PM
वैसे मुकेश अंबानी की कैम्पा कोला कोई नई कंपनी नहीं है। यह कंपनी काफी पुरानी है। मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को खरीदकर इसे नए तेवर और कलेवर के साथ मार्केट में रीलॉन्च किया है। कैम्पा कोला के कम कीमत और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के आगे पेप्सिको और कोका कोला के पसीने छूटते साफ नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि इसके बीच में जल्द ही प्राइस वॉर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा और भी कई कारणों से पेप्सिको और कोका कोला की नींद उड़ी हुई है।

देश का लोकल ब्रांड


कैम्पा कोला देश का लोकल ब्रांड है। इसकी शुरुआत 70 के दशक में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप के फाउंडर मोहन सिंह ने की थी। देखते ही देखते यह ब्रांड कुछ ही समय में घर-घर की पहचान बन गया। हालांकि 90 के दशक में विदेशी कंपनियों के भारत आने के बाद पेप्सिको की पेप्सी और कोका कोला कंपनी की कोक (कोका-कोला) मार्केट में छा गईं। कैम्पा कोला इन दोनों कंपनियों का मुकाबला नहीं कर पाई। साल 2022 में मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को 22 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

सस्ती कोल्ड ड्रिंक की शुरुआत


प्राइस को लेकर भी कैम्पा कोला ने पेप्सी और कोका कोला की नाक में दम कर रखा है। कैम्पा कोला की बोतल पेप्सी और कोका कोला के मुकाबले काफी सस्ती है। कैम्पा कोला ने अपनी 200 मिली की बोतल की कीमत 10 रुपये रखी है। वहीं कोका कोला और पेप्सिको की 250 मिली की बोतल की कीमत 20 रुपये है। शुरू में पेप्सिको और कोका कोला अपने प्रोडक्ट की कीमत कम करने पर कोई विचार नहीं कर रही थीं, लेकिन अब खबर है कि वे भी सस्ते प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती हैं।


रिटेलर्स को ज्यादा मुनाफा


मुकेश अंबानी कैम्पा कोला बेचने के लिए रिटेलर्स को ज्यादा कमीशन दे रहे हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि वे अपने इस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दुकानों तक पहुंचाना चाहते हैं। रिलायंस कंज्यूमर रिटेलर्स को 6-8% मार्जिन दे रही है। वहीं अन्य कंपनियां केवल 3.5 से 5% का मार्जिन दे रही हैं।


स्नैक्स भी लॉन्च करने की तैयारी


पेप्सिको और कोका कोला कंपनियां मार्केट में अपने कुछ स्नैक्स भी बेचती हैं। इनमें पेप्सिको के स्नैक्स की संख्या ज्यादा है। इसमें लेज चिप्स, कुरकुरे आदि प्रमुख हैं। अब रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी स्नैक्स की मार्केट में उतरने की तैयारी में है। ऐसे में कोल्ड ड्रिंक्स वॉर अब स्नैक्स वॉर में भी शुरू हो सकता है। कंपनी चिप्स, नमकीन और बिस्कुट वाले स्नैक्स मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है।


मार्केट में धाक जमाने की तैयारी


इस समय सॉफ्ट ड्रिंक में बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच इस मार्केट में धाक जमाने की तैयारी है। भारत के सॉफ्ट ड्रिंक का कारोबार करीब 50 हजार करोड़ रुपये का है। कैम्पा कोला ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कमाई काफी बढ़ा दी है। इसने वित्त वर्ष 2023-24 में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कमाई में करीब 400 करोड़ रुपये का इजाफा किया है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना…
 03 January 2025
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 415 अरब डॉलर रह गई है।…
 03 January 2025
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया पिछले साल सबसे ज्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली कंपनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 170 फीसदी तेजी रही और…
 03 January 2025
नई दिल्ली: देश की कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन कोल्ड ड्रिंक के बाजार में गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का मार्केट कब्जाने…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पिछले साल शेयर बाजार में काफी उथलपुथल देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2025 इक्विटी के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल हो सकता है। ऐसे में निवेशकों…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। इस समय गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है। क्योंकि हर…
 01 January 2025
नई दिल्ली: नवंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ सालभर पहले के इसी महीने के मुकाबले घटकर 4.3% पर आ गई। नवंबर 2023 में 7.9% ग्रोथ दर्ज की गई थी। नवंबर में…
 01 January 2025
नई दिल्ली: Whatsapp यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Whatsapp Pay पर लगी यूपीआई यूजर्स की लिमिट तत्काल प्रभाव से…