रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव और जरूरतमंदों की सहायता के लिए 2.51 लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट तथा अशोक चन्द्राकर ने भी 21 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में दुर्गा बघेल, सोनू चन्द्राकर, रमेश यादव, बैजनाथ चन्द्राकर और श्रीमती सीमा वर्मा शामिल थीं।