स्थानीय आपदा के लिए कृषि विभाग ने शुरू किया सर्वे कार्य

Updated on 31-08-2020 06:50 PM

दुर्ग   जिले में विगत 03 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई ग्रामों में खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। दुर्ग जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम में 142160 हेक्टेयर में फसलों की बोनी हुई है जिसमें धान 129856 हेक्टेयर मक्का 155 हेक्टेयर, अरहर 737 हेक्टेयर मूंग 26 हेक्टेयर, उडद 68 हेक्टेयर, तिल 43 हेक्टेयर, सोयाबीन 3688 हेक्टेयर एवं साग-सब्जी कपास की फसलें 7587 हेक्टेयर में है। जिले में 27 अगस्त को 34.6 मि.मी., 28 अगस्त को 142.0 मि.मी., 29 अगस्त को 15.8 मि.मी. एवं 30 अगस्त को 3.6 मि.मी. कुल 196.0 मि.मी. वर्षा हुई है।

फसल क्षति हेतु सर्वे कार्य:-

जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत स्थानीय आपदा घटक जलप्लावन में विकासखण्ड-धमधा के 64 ग्राम में सोयाबीन फसल अधिसूचित है। कृषकों को जलप्लावन के कारण होने वाली हानि की स्थिति में योजनांतर्गत क्षतिपूर्ति प्रदाय कराने हेतु उप संचालक कृषि श्री अश्वनी बंजारा एवं एन.डी.लिल्हारे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड -धमधा एवं स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित ग्राम-देऊरकोना, भाठाकोकडी, गोबरा, घोठा, सुखरीकला, सुखरीखुर्द, रूहा, पेण्ड्री, खिलौराकला, खिलौराखुर्द, तुमाखुर्द इत्यादि में भ्रमण कर नजरी आंकलन किया गया साथ ही कृषकों को स्थानीय आपदा की स्थिति में बीमा का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक जानकारी देते हुये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किये गये।

                फसल क्षति अवलोकन के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्रामों के कृषकों महावीर पटेल, पंचू/ खोलबाहरा ग्राम-भाठाकोकडी, युवराज पटेलभरतलाल/सोगालालबालाराम सुनहर (सरपंच), जीवन पटेल ग्राम-घोठा, महेश पटेल/मोहन, टीकाराम/भागवत, मानिक/धीराजी, रमेश/गजराज, श्रीमति यशोदा बाई/धनेश, दिनेश/रामचंद, नटवर/गजराज, संतोष/ चैनसिंह ग्राम-पेण्ड्री एवं अन्य स्थानीय कृषकों से चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अतिवृष्टि/स्थानीय आपदाओं की स्थिति में कृषकों को क्षतिपूर्ति:-

्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्थानीय जोखिमों यथा-ओलावृष्टि, जलप्लावन, बादल फटना और प्राकृतिक आकाशीय बिजली से अधिसूचित फसलों में नुकसान होने की स्थिति में व्यक्तिगत बीमित कृषक को क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है। धान सिंचित एवं धान असिंचित फसल में जलप्लावन से होने वाली क्षति इस घटक में शामिल नहीं है। जिले में जलप्लावन स्थानीय आपदा के लिये खरीफ में सोयाबीन अधिसूचित फसल है। यदि किसी प्रभावित इकाई (अधिसूचित ग्राम) में 25: से ज्यादा हानि होती है तो संयुक्त समिति द्वारा सैम्पल जांच कर उस इकाई में सभी बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति देय होगी।

स्थानीय आपदा में बीमा का लाभ लेने के लिए कृषक क्या करें:- कृषक इसकी सूचना सीधे संबंधित क्रियान्वयन बीमा कंपनी (एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कम्पनी) के टोल फ्री नम्बर 1800-11-6515 या -मेल आई.डी.पर या स्थानीय पटवारी/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों/संबंधित बैंक अथवा विकासखण्ड/जिला कृषि अधिकारी/राजस्व अधिकारी को लिखित रूप से निर्धारित समय-सीमा 72 घंटे के भीतर बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा तथा क्षति के कारण सहित सूचित कर सकते है या कृषक अपने स्मार्टफोन पर गुगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर खुद ही अपने फसल की क्षति की जानकारी ऐप में दर्ज कर सकते है।

स्थानीय आपदा क्षतिपूर्ति हेतु दावा भुगतान की प्रक्रिया:-

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत स्थानीय आपदा से क्षति की स्थिति में क्षति का आंकलन करने के 15 दिवस के भीतर बीम कम्पनी द्वारा क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किये जाने का प्रावधान है, इस घटक के अंतर्गत अधिकतम देय सहायता बीमित राशि के अध्याधीन प्रभावित क्षेत्र में आपदा घटित होने तक फसल की कास्त लागत के अनुपात में देय होगी। यदि फसल कटाई प्रयोग के आधार अधिसूचित क्षेत्र में दावा भुगतान स्थानीय क्षतिपूर्ति से अधिक निर्धारित होता है तो दोनो में से जो भी देय दावा अधिक होगा वह बीमित कृषकों को देय होगा।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
रायपुर ।  गरियाबंद के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गरियाबंद प्रवास…
 06 January 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने इस अवसर पर महिला एवं बाल…
 06 January 2025
महासमुंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार 6 जनवरी को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। वे महासमुंद पहुंचकर स्वामी आत्मानंद हिन्दी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास, भूमिपूजन कार्यक्रम…
 06 January 2025
रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर गरियाबंद जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण एवं आंगनबाड़ी के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विशेष अभियान चलाया गया…
 06 January 2025
जशपुर। नशे के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव गिरफ्तार हो गया है,…
 06 January 2025
जांजगीर-चाम्पा। जिले में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ़ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चांपा पुलिस…
 06 January 2025
रायपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर लघु तीर्थ में 5 जनवरी को प्रातः 7 बजे को जिनालय में  संचालित आदिनाथ विधा धार्मिक पाठशाला के बच्चों और शिक्षकों के लिए पिकनिक का…
 06 January 2025
रायपुर में मां-बेटी की हत्या मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की जांच की है। 40 से ज्यादा मोबाइल नंबर…