बर्लिन । जर्मनी के डिफेंडर बेनेडिक्ट हावेड्स ने पारिवारिक कारणों से फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। हावेड्स ने साल 2014 में टीम की विश्व कप की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले लोकोमोटिव मॉस्को क्बब को छोड़ने का फैसला किया था। हावेड्स ने जर्मनी की मैग्जीन ‘डर स्पिगेल' से कहा कि छुट्टियों पर छोटे बेटे के साथ समय बिताने के बाद उन्हें परिवार से दूर रहने में परेशानी होनी लगी और ‘अचानक उन्हें फुटबॉल महत्व कम लगने लगा इस कारण उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया। वहीं कोरोना वायरस महामारी के कारण रूसी लीग को भी निलंबित कर दिया गया है जिसके लोकोमोटिव मॉस्को क्बब से हावेड्स खेलते थे।