रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की। इसके साथ उन्होंने एक सीक्रेट छोड़ दिया है। इस फोटो में वह साड़ी और मंगलसूत्र पहने, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा कि "ये तस्वीर जरा खास है। इससे जुड़ी कोई लंबी कहानी नहीं है। मैं चाहती हूं कि आप लोग इसके बारे में गेस करिए।" दीपिका ने लिखा कि "मैं शर्त लगा सकती हूं कि आप लोग जवाब नहीं दे पाएंगे, लेकिन ये बहुत ज्यादा खास है... इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए सोचना शुरू कर दो। मैं जल्द ही जवाब शेयर करूंगी। आपका दिन शुभ हो।" बता दें कि दीपिका की इस तस्वीर को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।