प्रदूषण के बीच फैसला, पराली जलाई तो किसानों पर लगेगा दोगुना जुर्माना,नया नोटिफिकेशन जारी

Updated on 08-11-2024 04:10 PM
नई दिल्ली: अब पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में पराली जला रहे किसानों को दोगुना जुर्माना देना होगा। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नए नियमों के तहत पराली जलाने पर लगने वाले एनवायरनमेंटल कंपनसेशन में दोगुना इजाफा किया गया है। यह नोटिफिकेशन 6 नवंबर को जारी किया गया।

नोटिफिकेशन के बाद कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर रिवाइज्ड एनवायरनमेंटल कंपनसेशन लागू करने को कहा है। CAQM ने साफ किया है कि अगर अब पराली जलाने के मामले सामने आते हैं तो उन पर नई दरों के हिसाब से जुर्माना लगाएं। कमीशन ने अपने आदेश में सभी नोडल और सुपरवाइजरी ऑफिसर को यह अधिकार दिया है कि वह नई दरों के अनुसार किसानों से पराली जलाने का जुर्माना लें।

नई दरों को तुरंत लागू करें

सभी राज्य सरकारों को भी कहा गया है कि वे नई दरों को तुरंत लागू करें। नई दरें पांच हजार से 30 हजार रुपये तक की हैं। जबकि इससे पहले यह दरें ढाई हजार से 15 हजार रुपये तक की थीं। मिनिस्ट्री ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (पराली जलाने के लिए पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति का अधिरोपण, संग्रहण और उपयोग) संशोधन नियम, 2024 नोटिफाई किया है।

इस बार कम जली पराली

इस सीजन में पराली जलाने के मामले पिछले कुछ साल की तुलना में कम सामने आए हैं। कंसोर्टियम फॉर रिसर्च ऑन एग्रोइकोसिस्टम मॉनिटरिंग एंड मॉडलिंग फ्रॉम स्पेस (CREAMS) के अनुसार छह नवंबर को पराली जलाने के छह राज्यों में 737 मामले सामने आए हैं। इनमें 286 पंजाब से, 9 हरियाणा से, 50 यूपी से, 72 राजस्थान से और 320 मध्य प्रदेश से सामने आए हैं। 15 सितंबर से अब तक इन छह राज्यों में पराली जलाने के 12514 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक पंजाब से 5041, एमपी से 3697, हरियाणा से 888, यूपी से 1544, दिल्ली से 12 और राजस्थान से 1332 मामले सामने आए हैं।

वहीं डीएसएस (डिसीजन सपोर्ट सिस्टम) के अनुसार छह नवंबर को पराली जलाने से राजधानी में 22.77 प्रतिशत प्रदूषण रहा। इस सीजन में पराली की वजह से सबसे अधिक प्रदूषण एक नवंबर को 35.17 प्रतिशत रहा। 31 अक्टूबर को यह 27.61 प्रतिशत रहा था।

नोटिफिकेशन के अनुसार जुर्माने की नई दरें
  • जमीन का क्षेत्रफल पुराना जुर्माना जुर्माना की नई कीमत
  • दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों के लिए 2500 रुपये 5000 रुपये
  • दो से पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों के लिए 5000 रुपये 10,000 रुपये
  • पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों के लिए 15000 रुपये 30,000 रुपये
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
 09 January 2025
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
 09 January 2025
आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों…
 09 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
 09 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
 09 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर पिछले 72 घंटे से फंसे हैं। एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया…
 08 January 2025
 श्रावस्‍ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
 08 January 2025
 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…