दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
भिलाई। खुर्सीपार में तेलहा नाला के सपीप अकेले रह रहे एक ड्रायवर की घर के अंदर लाश मिली। मृतक के घर से दुर्गंध आने पर पड़ोंसियों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़ा तो उसके अंदर ड्रायवर की लाश पड़ी थी और उसमें से भारी दुर्गंध आ रही थी, अनुमान लगया जा रहा है कि यह लाश करीब तीन दिन पुरानी थी। डेथबंाडी के पास ही एक शराब का बोतल भी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्रायवर पहले छककर शराब पीकर सोया होगा और सोया ही रह गया होगा। खैर जो भी हो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए मरच्र्यूरी भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि तेलहा नाला के पास खुर्सीपार निवासी राजेन्द्र नायर (53 वर्ष) पेशे से ड्राइवर था। उसकी पत्नी और बच्चे केरल में रहते हंै। उसके भाई और रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है।