जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान क्विंटन डि कॉक और तेज गेंदबाज लुंगी गिडी को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने साल 2019-20 के पुरुष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा, ‘पुरस्कार समारोह चार जुलाई 2020 को ऑनलाइन होगा।’ डिकॉक और गिडी को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय और टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।’वहीं डिकॉक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का भी नामांकन मिला है। 27 वर्षीय डि कॉक ने अब तक करियर में 47 टेस्ट, 121 एकदिवसीय और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम टेस्ट में 2934, एकदिवसीय में 5135 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1226 रन हैं। वहीं, 24 वर्षीय पेसर गिडी ने अब तक 5 टेस्ट में 15 विकेट, 26 एकदिवसीय मैचों में 53 विकेट और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट लिए हैं। वहीं महिला वर्ग से ऑलराउंडर मरिजाने काप और लौरा वोल्वार्ट को चार नामांकन मिले हैं।