खतरनाक गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है ये घटिया रिकॉर्ड, बल्लेबाजों को डराने वाला शर्मिंदा होगा!

Updated on 08-11-2024 03:47 PM
नई दिल्ली: एक वक्त था जब क्रिकेट के मैदान पर खौफ का दूसरा नाम ब्रेट ली हुआ करता था। उनकी तेज रफ्तार वाली गेंदों के आगे बड़े-बड़े सूरमाओं की टांगे कांपने लगती थीं। गेंद हाथ से निकलने के बाद किसी रॉकेट की रफ्तार से बल्लेबाज के पास पहुंचती और उसके पास शॉट खेलने के लिए इतना कम वक्त होता था कि कई बार तो अपने शरीर पर ही गेंद खा लेता था। आज यह रफ्तार का बादशाह आज 47 साल के हो गए। वह 8 नवंबर, 1976 को जन्मे थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही छा गए थे ब्रेट ली


ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ दिसंबर 1999 में मेलबर्न टेस्ट में इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। इसके बाद 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे खेला तो 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। आखिरी टेस्ट 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ, जबकि वनडे 2012 में इंग्लैंड और टी20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में खेला।

बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए खौफ थे


उनके नाम क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। एक तो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचें दूसरी उनकी तेज रफ्तार। अगर ऑस्ट्रेलिया में मैच होता था तो बल्लेबाजों की शामत आती थी। शायद ही दुनिया का कोई बल्लेबाज ब्रेट ली के खिलाफ बैटिंग करना चाहता रहा होगा। उनके नाम 76 टेस्ट में 310, 221 वनडे में 380 और 25 टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट दर्ज हैं।


वनडे में ब्रेट ली के नाम है सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड


एक मामले में ब्रेट ली हालांकि एक रिकॉर्ड ऐसा है कि वह सोचकर भी शर्मिंदा होंगे। जिस गेंदबाज के आगे धाकड़ बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती थी वह अपने देश के लिए वनडे में सबसे अधिक रन खाने वाले गेंदबाज हैं।


वनडे करियर में सबसे अधिक रन खाने वाले ऑस्ट्रेलियाई


जी हां, ब्रेट ली ने 221 मैचों में 217 पारियों में 1864.1 ओवर यानी 11185 गेंदें फेंकीं। इस दौरान उन्होंने 8877 रन खर्च किए। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की ओर से खर्च किए गए सबसे अधिक रन हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ ने 250 वनडे खेले, जबकि उन्हें ली से कम 8391 रन पड़े।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 December 2024
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा था, एक युवा खिलाड़ी जिसने सिर्फ IPL खेला हो, इतनी…
 30 December 2024
भारत के वर्ल्ड कप विजेता विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपनी किताब 'स्टम्प्ड' लॉन्च की। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को इवेंट हुआ। कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़, अनिल…
 30 December 2024
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद हो गया। चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियन कप्तान कमिंस ने अपनी गेंद पर यशस्वी के…
 30 December 2024
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई है। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से…
 28 December 2024
भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। भारतीय टीम…
 28 December 2024
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
 28 December 2024
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
 28 December 2024
नीतीश रेड्‌डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…