नई दिल्ली । चालू महीने में ही एक और धांसू सब 4 मीटर एसयूवी रेनो किगर से पर्दा उठने वाला है। कहा जा रहा है कि यह कार कम दाम में शानदार लुक और फीचर्स के साथ होगी। रेनो किगर का प्रोडक्शन मॉडल इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से 80 फीसदी मिलता-जुलता होगा, जिसके माना जा रहा है कि यह कार लुक में काफी बेहतरीन होने वाली है। रेनो ने पिछले साल नवंबर में अपनी इस धांसू एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल से दुनिया को रूबरू कराया था और अब 28 जनवरी 2021 को भारत समेत दुनियाभर के लोग रेनो किगर का प्रोडक्शन मॉडल देखने वाले हैं।
रेनो किगर को रेनो ट्रीबर और निसनि मेगनाइट की तरह सीएमएफ -ए प्लस मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस कार का डिजाइन काफी अग्रेसिव रखा गया है, ताकि लोगों को यह एक नजर में पसंद आ जाए। इस एसयूवी में बॉडी-व्हील-रूफ का कलर कॉम्बिनेशन जबरदस्त है, जिसकी वजह से लोगों की निगाहें इसपर टिक जाती हैं। रेनो किगर को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72बीएचपी की पावर और 96एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99बीएचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। रेनो किगर को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। रेनो किगर सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सबसे किफायती कार हो सकती है और इसमें फीचर्स की भरमार होगी।
रेनो किगर में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन इंटीरियर ऑटोमैटिक एसी, डुअल ग्लव बॉक्स, अराउंड व्यू मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। रेनो किगर इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। किआ सोनेट, टाटा नेक्सान, हयूदै वेन्यू, निसनि मेगनाइट, फोर्ड इकोस्पोर्ट समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने आ रही इस कार का लंबे समय में इंतजार हो रहा है।