-अवेंजर रेंज के तहत है दो मोटरसाइकल
नई दिल्ली।बेहतरीन मोटरसाइकिल बनाने वाली देशी कंपनी बजाज आटो की क्रूजर बाइक्स अवेंजर महंगी हो गई हैं। कंपनी ने अवेंजर रेंज के तहत दो मोटरसाइकल अवेंजर स्ट्रीट 160 और अवेंजर क्रूज 220 उपलब्ध हैं। अब अवेंजर स्ट्रीट का दाम 94,893 रुपये, जबकि अवेंजर क्रूज का दाम 119,174 रुपये हो गया है। कंपनी ने इनकी कीमत में क्रमश: 1,216 रुपये और 2,500 रुपये का इजाफा किया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बजाज ऑटो ने अप्रैल में बीएस6 कम्प्लायंट अवेंजर रेंज लॉन्च की थी। तब अवेंजर स्ट्रीट की कीमत 93,677 रुपये, जबकि अवेंजर क्रूज मोटरसाइकल की कीमत 116,674 रुपये थी। अवेंजर स्ट्रीट 160 में 160सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.8 बीएचपी की पावर और 13.7 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
अवेंजर क्रूज 220 बाइक में 220सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 18.7 बीएचपी की पावर और 17.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक के इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा बाइक्स की डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अवेंजर क्रूज 220 में क्रोम फिनिश और लंबी विंडस्क्रीन मिलती है। वहीं, अवेंजर स्ट्रीट 160 में क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दी गई है और इसमें विंडस्क्रीन नहीं है। दोनों बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं। इन दोनों क्रूजर बाइक्स के फ्रंट में 280 एमएम डिस्क और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बजाज की दोनों अवेंजर बाइक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 169एमएम और फ्यूल टैंक कपैसिटी 13-लीटर है। अवेंजर स्ट्रीट 160 का वजन (कर्ब वेट) 156 किलोग्राम, जबकि अवेंजर क्रूज 220 का वजन (कर्ब वेट) 163 किलोग्राम है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों अवेंजर में चौड़े रियर टायर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं। अवेंजर स्ट्रीट 160 में ब्लैक कलर के अलॉय वील्ज हैं, जबकि अवेंजर क्रूज 220 में क्लासिक स्पोक वील्ज हैं। दोनों बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।