नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल (कच्चे तेल) के दाम में हल्की तेजी आई है। हालांकि ब्रेंट 56 डॉलर के ऊपर करीब 11 महीने के ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है। ओपेक मार्च में भी उत्पादन कटौती जारी रखने पर सहमत हो गया है जिससे कीमतों को समर्थन मिल रहा है। इधर डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी शांति बनी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं किया है। 29 दिन तक स्थिर रहने के बाद तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं थीं, इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था। 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 48 दिनों तक स्थिर रहे थे। फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
दिल्ली में आज 12 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल कल के भाव 84.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 74.38 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज भी बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में आज शांति है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.07 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के भाव 85.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 77.97 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम कल के भाव 86.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 87.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.87 रुपये प्रति लीटर हैं।