भोपाल । नगर
निगम द्वारा सड़कों,
फुटपाथों एवं अन्य
सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमणों
से मुक्त कराने
की कार्यवाही निरंतर
जारी है। निगम
के अतिक्रमण विरोधी
अमले ने शुक्रवार
को सी.एम.
हेल्प लाईन के
माध्यम से प्राप्त
शिकायत के निवारण
हेतु होशंगाबाद रोड
स्थित 07 सब्जी की दुकानों
के अतिक्रमण हटाकर
08 पन्नी व 20 बांस
जप्त किये एवं
कोहेफिजा, चूना भट्टी,
काली मंदिर के
पास से 03 लैक्स
जप्त किये। निगम
अमले ने कोलार
रोड प्रियंका नगर
में आम रास्ते
पर अवैध रूप
से लगाए जा
रहे गेट का
कार्य रूकवाया साथ
ही न्यू मार्केट
में वार्ड प्रभारी
को सहयोग देकर
नागरिक बैंक को
खाली कराने हेतु
नोटिस चस्पा कर
ताला लगाने की
कार्यवाही की।
इसके अतिरिक्त निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने जिला एवं पुलिस प्रशासन व भवन अनुज्ञा की संयुक्त कार्यवाही में सहयोग करते हुए अहाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स स्थित मुख्तार मलिक के अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही भी की।