दुर्ग । नयापारा वार्ड के खसरा क्रं0 1/20 के पास रिक्त भूमि पर जो आम रास्त में बनाये गये बाउण्डीवाल को आज नगर पालिक निगम दुर्ग के अतिक्रमण दस्ता द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई । इस दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षक विनोद मांझी, अतिक्रमण दस्ता नोडल अधिकारी विश्वनाथ मिश्रा, क्रांति शर्मा सीटी कोतवाली पुलिस थाना से व दस्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नयापारा वार्ड 1 निवासी आशीष श्रीवास्तव द्वारा खसरा क्रं0 1/20 के खाली जगह पर जो आम रास्ता था उसमें बाउण्डीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था। इस संबंध में शिकायत मिलने पर अतिक्रमण हटाने विभाग से नोटिस जारी किया गया था। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में आज आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ।