मुंबई । महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराने आई एक महिला के जननांग से स्वाब के नमूने लेने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर राज्य भर में इसका विरोध शुरू हो गया है। उधर, अमरावती पुलिस ने स्वैब के नमूने लेने वाले लैब तकनीशियन को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बदनेरा थाने के पुलिस निरीक्षक पंजाब वंजारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला अमरावती के एक मॉल में काम करती है। 24 जुलाई को वहां के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ऐहतियात बरतते हुए 28 जुलाई को शिकायतकर्ता सहित 20-25 अन्य कर्मचारियों का टेस्ट सरकारी लैब में कराया गया था। शिकायतकर्ता सहित अन्य कर्मचारियों के नाक का स्वाब जांच के लिए लेने के बाद उन्हें मंगलवार को जिले की जांच केंद्र में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि महिला के नाक के स्वाब का नमूना लेने के बाद लैब तकनीशियन अल्पेश देशमुख ने उससे कहा कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए यूरिनल जांच करनी होगी। इसके बाद तकनीशियन ने कथित रूप से उसके जननांग से भी स्वाब का नमूना लिया। जिलाधिकारी शैलेष नवल ने बताया कि मंगलवार की रात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज किया गया।