इन्दौर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इन्दौर स्थित क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो ने कोविड 19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने हेतु जनजागरूकता के लिये ई-रिक्सा के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू किया है। जानकारीयुक्त बैनर से सज्जित और मेगासाऊण्ड के जरिये जन जागरूकता के लिये शुरू किये गये इस ई-रिक्शा को आज सी.जी.ओ. भवन परिसर से आयकर अपीलीय अधिकरण के न्यायिक सदस्य और केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री कुलभारत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री कुलभारत ने जन जागरूकता के लिये की गई पहल की सराहना करते हुये कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये सरकार और चिकित्सकों के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार के बावजूद संक्रमण का बढ़ना चिंताजनक है लेकिन सभी के प्रयासों से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि भीड–भाड़ वाले इलाकों में नहीं जायें। जब भी घर से बाहर जायें तो चेहरे पर फेस कवर या मास्क जरूर लगायें और किसी से बात करते समय कम से कम दो गज की दूरी बनायें रखें तो काफी हद तक कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं। इस अवसर पर आयकर अपीलीय अधिकरण के लेखा सदस्य श्री मनीष बोराड और आयकर विभाग के विभागीय प्रतिनिधि अपर आयकर आयुक्त डॉ. के.जे. गोयल के अलावा सी.जी.ओ. स्थित अनेक विभागों के कर्मचारी और वाहन चालक मौजूद थे।
जन जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुये क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने बताया कि यह ई-रिक्शा से बैनर्स और मेगासाऊंड के जरिये बाजारों और घनी सघन बस्तियों में नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही जब तक बहुत जरूरी काम न हो घर से नहीं निकलने, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने, बार बार हाथों को साबुन से कम से कम 20 सैकण्ड तक धोने, और हाथों से मुंह, नाक और आंखों को नहीं छुनी की भी हिदायत दी जा रही है। अल्कोहल युक्त सैनेटाईजर का उपयोग करने के साथ बार-बार छुने वाली वस्तुओं को सेनेटाईज करने के बारे भी बताया जा रहा है।
नागरिकों से मोबाईल पर आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड कर स्वयं और परिवार को कोरोना वायरस से बचाने और चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सफाई कर्मियों का सम्मान करने का आग्रह किया जा रहा है। आज मालवा मिल, पाटनीपुरा, अनूप टाकीज, मूसा खेड़ी, आजाद नगर, लोहा मंडी और नूरानी नगर क्षेत्र में प्रचार किया गया।