भोपाल में लाखों की मैगी से भरा कंटेनर चोरी, चालक बोला- किसी ने शराब पिलाकर बेहोश कर दिया

Updated on 09-12-2024 12:27 PM

भोपाल के 11 मील बाइपास से 10.75 लाख रुपए की मैगी से भरा एक कंटेनर चोरी हो गया। दो दिन बाद कंटेनर कोकता स्थित डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला। इसमें लोड लाखों रुपए की मैगी, सहित दस्तावेज गायब हो चुके थे।

यहां तक की आरोपियों ने कंटेनर का डीजल भी चोरी कर लिया था, इसी के साथ कंटेनर के टायर को भी फोड़ दिया गया था। वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

1 दिसंबर की रात को कंटेनर 11 मील टोल से क्रॉस हुआ, तब उसके पिछले गेट लॉक थे। वहीं पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही है, मामले की जांच की जा रही है।

शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना (38) इस्लामीगेट शाहजानाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एहदाबाद से कटक ओड़िशा के लिए कंटेनर में मैगी लोड कराई थी। जिसकी कीमत करीब 10.75 लाख रुपए थी। 1 दिसंबर की रात को कंटेनर भोपाल के 11 मील टोल को क्रॉस किया।

2 दिसंबर की सुबह कंटेनर के चालक रईस मियां ने कॉल कर जानकारी दी कि क्लीनर राजू और मुझे किसी ने रात को शराब पिलाई थी। इसके बाद आरोपी हमारी बेहोशी का फायदा उठाकर कंटेनर लेकर फरार हो गए। चालक ने कंटेनर ले जाने वाले लोगों को अज्ञात बताया था। हालांकि इस सूचना के बाद से ही चालक का मोबाइल नंबर बंद है, अशोका गार्डन स्थित उसके घर में भी ताला लगा है।

टोल पार करते दिखा कंटेनर

1 दिसंबर की देर रात कंटेनर 11 मील टोल को पार करते दिखाई दिया हैं। यहां कंटेनर का पिछला गेट लॉक था। दो दिन तक मालिक ने कंटेनर को सर्च किया और कंटेनर मिल गया लेकिन उसकी हालत बेहद खराब कर दी गई थी। आरोपियों ने उसमें तोड़फोड़ के साथ दस्तावेज चोरी कर लिए।

कंटेनर के मिलते ही शब्बीर ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…