बरती जा रही लापरवाही
बिलासपुर। लॉक डाउन के दौरान कंस्ट्रक्शन कार्य की छूट मिलते ही शहर के विभिन्न वार्डों और गलियों में रेत, गिट्टी, ईंट और सरिया के ढेर पसरने लगे हैं। गलियों में हालत और खराब है।जहां निर्माण सामग्रियों के साथ ही मिक्सर मशीनें भी बेतरतीब ढंग से बीच रास्ते में खड़ी कर दी जाती हैं।जिससे आने-जाने वाले लोगों को भयंकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा करने वालों से अनुनय विनय करने के बाद भी जब उनके द्वारा रास्ते में पसरे निर्माण सामग्री के ढेर नहीं हटाये जाते।तब इसके लिए आवेदन देने पर भी नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती।और तो और ऐसा ही एक मामला निगम आयुक्त के आवास के पीछे का है।आवेदन भी दिए मगर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं और तो और निगम आयुक्त के आवास के पीछे का है। जहां इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री को व्यवस्थित रखने के नियमों को ताक पर रख कर निर्माण किया जा रहा है।जिससे वहां रहने वालों तथा आने जाने वालों को बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।इस बाबत आवेदन दिए जाने के पश्चात भी निगम निगम प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।ऐसी ही परेशानियां शहर के मुख्य मार्गो तथा अन्य वार्डों में भी हो सकती है जिस और निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए