नई दिल्ली । नारियल रेशा उत्पादों ने निर्यात में भारत ने रिकॉर्ड बनाया है। कॉयर (नारियल के रेशे) और उसके उत्पादों का निर्यात वर्ष 2019-20 में 2,757.9 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो एक सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड है। सरकार ने यह जानकारी दी। वर्ष 2018-19 में कॉयर और कॉयर उत्पादों का निर्यात 2,728.04 करोड़ रुपये का हुआ था। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘वर्ष 2019-20 के दौरान कॉयर और कॉयर उत्पादों के 9,88,996 टन का निर्यात किया गया, जो कि उसके पूर्ववर्ती वर्ष के दौरान 9,64,046 टन का हुआ था।’ कॉयर पिथ, टफ्ड मैट, कॉयर जियो-टेक्सटाइल्स, कॉयर रग्स एंड कार्पेट्स, कॉयर अन्य प्रकार, कॉयर रोप और पावर-लूम मैट के निर्यात में मात्रा और मूल्य दोनों के मामले में वृद्धि दर्ज की गई, हाथ से करघा मैट, कॉयर यार्न के उत्पाद, रबरयुक्त कॉयर और पावर-लूम मैटिंग में मात्रा के संदर्भ में गिरावट और मूल्य के संदर्भ में वृद्धि देखी गई। कॉयर पिथ, 1,349.63 करोड़ रुपये की निर्यात आय के साथ देश से कॉयर उत्पादों के कुल निर्यात का 49 प्रतिशत हिस्सा है। कॉयर फाइबर 498.43 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ कुल निर्यात का 18 प्रतिशत भाग है। मूल्यवर्धित वस्तुओं को एक साथ जोड़ा जाये तो यह कुल निर्यात का 33 प्रतिशत हिस्सा है। मूल्यवर्धित उत्पादों में टफ्टेड मैट सबसे ऊपर है। कॉयर और कॉयर उत्पादों के लिए घरेलू बाजार में भी तेजी का रुख प्रदर्शित होता है।