आरोप है कि शांतिपूर्ण विरोध पर पुलिस ने की लाठीचार्ज
एक चश्मदीद ने बताया, 'पुलिस अचानक आकर लाठीचार्ज करने लगी। हमें समझ नहीं आया कि हुआ क्या।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'सड़क जाम थी, लेकिन हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। पुलिस ने बेवजह हम पर हमला किया।' हालांकि, पुलिस का कहना है कि भीड़ ने पहले पथराव किया, जिसके बाद उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना की पूरी जाँच की जा रही है। ज़िम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।