चीनी मोबाइल कंपनी वीवो का आईपीएल प्रायोजक बनने से इंकार

Updated on 05-08-2020 04:56 PM
मुम्बई । चीनी मोबाइल कंपनी वीवो अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की प्रायोजक नहीं होगी। देशभर में उसके खिलाफ बने माहौल को देखते हुए मंगलवार को वीवो ने आईपीएल का प्रायोजन नहीं करने का फैसला किया। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए चीनी कंपनियों का भारी विरोध हो रहा है। स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठनों ने बीसीसीआई से कहा था कि वह आईपीएल से वीवो को बाहर कर दे। वहीं बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार को अपनी एक बैठक कर वीवो को प्रायोजक बनाये रखा था। जिसके बाद देश भर में वीवो के खिलाफ विरोध तेज हो गया था। इस मामले में व्यापारी संघ ने गृहमंत्री अमित शाह तक से हस्तक्षेप कर वीवी को करार से हटाये जाने के लिए पत्र लिखा था। 
आईपीएल का 13वां सत्र यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह लीग मार्च में भारत में ही खेली जानी थी, पर कोरोना महामार के कारण इसे अब यूएई में रखा गया है। 
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी चीनी मोबाइल कंपनी के प्रायोजक बने रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। इसके एक दिन बाद ही वीवो के स्पॉन्सरशिप से हटने की खबर सामने आई। 
इससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने चीनी मोबाइल कंपनी को प्रायोजक बनाये रखने का फैसला किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने बीसीसीआई पर जमकर नाराजगी जतायी थी। जून में लद्दाख में हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात भी कही थी। बीसीसीआई ने भी तब करार की समीक्षा का वादा किया था पर इसके बाद भी आईपीएल के लिए उसने वीवो का करार बरकरार रखा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था, ' कोरोना महामारी के हालातों को देखते हुए इतने कम समय में बोर्ड के लिए नया प्रायोजक ढूंढना मुश्किल होगा।'
वहीं स्वदेशी जागरण मंच ने बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वीवो को प्रयोजक बनाए रखना शहीद सैनिकों का अपमान करने की तरह है। 
वीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार साल 2022 तक के लिए 2199 करोड़ रुपये में हासिल किए थे। बीसीसीआई को इस करार के तहत वीवो से सालाना 440 करोड़ रुपये मिलते हैं।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…