डिफेंस ब्लॉग के लेखक डयलान मालयसोव ने कहा कि वीटी 4 टैंक के साथ हुई यह घटना ठीक उसी तरह से हुई है जैसे चीन के टाइप 96बी टैंक के साथ रूस में हुआ था। यह टैंक रूस में टैंक बैथलॉन के दौरान टूट गया था। इससे चीनी टैंक की पोल खुल गई थी। वहीं अब विश्लेषकों ने अल्जीरिया को सलाह दी है कि वह इस चीनी टैंक को खरीदने से पहले दो बार सोच ले। यह घटना पाकिस्तानी सेना के लिए बड़ा झटका है जिसने 679 वीटी 4 टैंक चीन से खरीदा है। पाकिस्तान ने इस टैंक का नाम हैदर रखा है।