चीनी 'साल्ट टाइफून' का अमेरिका पर बड़ा साइबर अटैक, निशाने पर ट्रंप और कमला हैरिस, जानें क्या है पूरा मामला

Updated on 28-10-2024 01:37 PM
वॉशिंगटन: चीनी हैकर्स के एक ग्रुप ने कथित तौर पर अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से जुड़े डेटा में सेंध लगाई है। इस ग्रुप ने डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस और जेडी वेंस की कम्युनिकेशन डिवाइस को निशाना बनाया है। इस हैकिंग की कोशिश करने वाले चीनी साइबर जासूसी ग्रुप को 'साल्ट टाइफून' नाम दिया गया है। इसने कितनी जानकारी चोरी की है, ये अभी तय नहीं है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, साल्ट टाइफून ने दूरसंचार नेटवर्क में घुसपैठ की है और वेरिजोन सहित प्रमुख सेवा प्रदाताओं के महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंचने की कोशिश की है। अमेरिका में साल्ट टाइफून के निशाने पर डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन के साथ-साथ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके साथी टिम वाल्ज भी शामिल हैं।

क्या है ये साल्ट टाइफून?


रिपोर्ट के मुताबिक, वेरिजोन के बुनियादी ढांचे पर इस साइबर हमले को चीन के खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बड़े अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। हालांकि यह साफ नहीं कि हैकर्स को संवेदनशील जानकारी जुटाने में कितनी कामयाबी मिली है। अमेरिकी संघीय एजेंसियां ये जानने की कोशिश कर रही हैं कि कितना नुकसान हुआ है।

साल्ट टाइफून, चीनी हैकरों के ग्रुप को माइक्रोसॉफ्ट की साइबर सुरक्षा टीम की ओर से दिया गया नाम है। माइक्रोसॉफ्ट चीनी हैकर समूहों को 'टाइफून' कहता है। माइक्रोसॉफ्ट ईरानी हैकर्स के लिए 'सैंडस्टोर्म' और रूस के लिए 'ब्लिजार्ड' शब्द उपयोग करता है। चीनी हैकर्स के लिए टाइफून में साल्ट जोड़ने का मकसद कॉर्पोरेट डेटा चोरी या वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े पारंपरिक साइबर अपराध के बजाय काउंटरइंटेलीजेंस को दिखाना है।

राजनेताओं को क्यों बनाया निशाना


रिपोर्ट कहती है कि साल्ट टाइफून के ऑपरेशनों का उद्देश्य चुनाव के समय महत्वपूर्ण अमेरिकी संपत्तियों और संस्थानों की खुफिया जानकारी एकत्र करना है। इसीलिए साल्ट टाइफून ने शीर्ष राजनीतिक हस्तियों और उनके कर्मचारियों के साथ-साथ गहरे सरकारी संबंधों वाले व्यक्तियों से जुड़े फोन नंबरों को टागरेट किया।

एफबीआई और साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी ने खतरे की गंभीरता को स्वीकार करते हुए अपने बयान में कहा कि साइबर सुरक्षा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ सहयोगात्मक प्रयास चल रहे हैं। एजेंसी की चिंता यह है कि साल्ट टाइफून ने महत्वपूर्ण मेटाडेटा प्राप्त किया हो सकता है, जो खुफिया संदर्भ में वास्तविक सामग्री के समान ही खुलासा कर सकता है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
 07 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
 07 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
 07 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…
 07 January 2025
चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह…
 07 January 2025
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। ट्रम्प ने यह ऑफर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन…
 06 January 2025
नेपाल में बुद्ध एयर के एक विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर VOR लैंडिंग या मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में…
 06 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल ने तीन लोगों के हवाले यह रिपोर्ट दी है। ट्रूडो पर…