रायपुर, । मुख्य सचिव आर. पी. मंडल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड की 21वीं बैठक हुई। इसमें राज्य की विभिन्न सड़कों के रख-रखाव और निर्माण के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव सुश्री अलरमेलमंगई डी., मुख्य कार्यपालन अधिकारी सड़क विकास निगम भोसकर विलास संदिपन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।