भोपाल । एंटी माफिया अभियान में किस जिले ने क्या-क्या किया और खासकर महानगरों में क्या प्रगति अफसरों ने की,इसका पूरा ब्यौरा चार जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सीधे संभागायुक्त,कलेक्टर्स और निगम आयुक्तों से बात की जाएगी। इसको लेकर सभी जिलों का प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री को ब्यौरा देने के लिए अपने रिपोर्ट कार्ड को दुरूस्त करने प्रशासन की उठापटक जारी रहेगी। एंटी माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन मुक्त कराने और अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई अभी होल्ड पर करके दूसरे सेक्टरों में प्रशासन का फोकस है। उपार्जन-पीडीएस में सख्त कार्रवाई के साथ बदमाशों पर भी रासुका की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। वहीं प्रदेश की 14 नगर निगम में से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसी भी जिले में पहुंचकर वहां के प्रोजेक्टों की प्रगति देखेंगे, इसके लिए जिलों में अलर्ट पहुंचा है।
ज्ञात रहे कि एंटी माफिया मुहिम में खासतौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निगरानी कर रहे हैं। समय-समय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ब्यौरा ले रहे हैं। पिछले बार ही मुख्यमंत्री ने सुबह से लेकर शाम तक मैराथन वीडियो कांफ्रेंस ली थी और एक -एक बिंदु पर कलेक्टरों से खास चर्चा की। अब नए साल में चार जनवरी को मुख्यमंत्री जिलों से बात करके एंटी माफिया मुहिम में सभी तरह के माफियाओं पर कार्रवाई का हिसाब लेंगे। इसको लेकर जिलों ने अपडेट जानकारी तैयार करना शुरू कर दिया है।