नई दिल्ली । कोरोना वायरस के कारण पिछले दो महीने से विश्व में सभी खेल गतिविधियां थमी हुई हैं। वहीं शतरंज ही एकमात्र ऐसा खेल है जो इस दौर में भी बिना किसी परेशानी से जारी है। यह सब हुआ है ऑनलाइन तकनीक की सहायता से। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शतरंज टूर्नमेंट की संख्या भी बढ़ी है। ऑनलाइन नेशन्स कप के बाद विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष अर्काडे दवोरकोविच ने कहा कि शतरंज टूर्नामेंट ऑनलाइन खेले जा रहे हैं जिससे इस खेल को सहायता मिल रही है। शीर्ष खिलाड़ियों ने नियमित रूप से इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया वहीं उभरते उदीयमान खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा अवसर रहा। ये टूर्नामेंट ऑनलाइन मंच (शतरंज डॉट कॉम और लिचेस डॉट ओआरजी) पर आयोजित किए गए। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा था कि शतरंज ने ऑनलाइन टूर्नामेंट आयोजित कर इस वैश्विक संकट के दौरान काफी अच्छी तरह तालमेल बिठाया है। वहीं कई खिलाड़ियों ने भी कहा कि ऑनलाइन टूर्नमेंट ने उन्हें व्यस्त रखा। बी अधिबान और डी हरिका ने कहा कि ऑनलाइन शतरंज लॉकडाउन के दौरान काफी मददगार थे क्योंकि इससे हम खेल के संपर्क में बने रहे। अधिबान ने कहा, ‘मुझे ऑनलाइन शतरंज खेलना पसंद है क्योंकि मैं इससे काफी तरोताजा महसूस करता हूं और आप इसमें काफी तेज हो सकते हो।’ हरिका ने कहा, ‘जब आप लॉकडाउन में हो तो ऐसे समय में यह काफी अच्छा है।’