गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी मिल रही है या नहीं, इस तरह घर बैठे करें चेक

Updated on 09-09-2024 11:45 AM
 इंदौर।  प्रधानमंत्री उज्जवला स्कीम के तहत केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद नागरिकों को 300 रुपये की सहायता दी जाती है। यह सब्सिडी उन लोगों को मिलती है, जिन्होंने पीएम उज्जवला योजना के तहत पंजीकरण करवाया है।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद कई लोग टेंशन में रहते हैं कि पैसे कब अकाउंट में आएंगे। इसकी जानकारी आप चेक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि एलपीजी गैस सब्सिडी का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है।

12 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी


केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए है। इस स्कीम के तहत सरकार कई तरह की सहायता करती है। इस स्कीम में सरकार महिलाओं को 300 रुपये की सब्सिडी देती है। साथ ही हर साल 12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है।

मोबाइल पर आएगा मैसेज


लाभार्थी मोबाइल के जरिए चेक कर सकते हैं कि उन्हें सब्सिडी का पैसा मिला है या नहीं। सब्सिडी का पैसा मिलने पर सरकार की तरफ से एक मैसेज भेजा जाता है। यह मैसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करें?


  • स्टेप 1- सबसे पहले एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • स्टेप 2- जिस कंपनी का सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं। उसे चुने और आगे बढ़ें।
  • स्टेप 3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • स्टेप 4- सभी जानकारी को भरने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
  • स्टेप 5- यहां सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 6- बुकिंग की सभी सब्सिडी की जानकारी सामने आ जाएगी।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता


  • महिला की योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • महिला की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है।
  • परिवार के किसी सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं?


  • स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब चार फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प खुलेगा।
  • उज्जवला फॉर्म पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करें।
  • आप चाहें तो एलपीजी सेंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें।
  • इस फॉर्म को आपको एलपीजी केंद्र पर जमा कराना होगा।
  • साथ ही इससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स को जमा करा दें।
  • दस्तावेज के वेरिफाई होने के बाद एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
 11 January 2025
नई दिल्‍ली: चीन भारत को बड़े खतरे की तरह देखने लगा है। सबूत यह है कि वह भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों को रोकने की कोशिश में जुट गया है।…
 11 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं।  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
 11 January 2025
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…