रजिस्ट्रेशन करने के बाद कई लोग टेंशन में रहते हैं कि पैसे कब अकाउंट में आएंगे। इसकी जानकारी आप चेक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि एलपीजी गैस सब्सिडी का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है।
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए है। इस स्कीम के तहत सरकार कई तरह की सहायता करती है। इस स्कीम में सरकार महिलाओं को 300 रुपये की सब्सिडी देती है। साथ ही हर साल 12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है।
लाभार्थी मोबाइल के जरिए चेक कर सकते हैं कि उन्हें सब्सिडी का पैसा मिला है या नहीं। सब्सिडी का पैसा मिलने पर सरकार की तरफ से एक मैसेज भेजा जाता है। यह मैसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।