NPS नियमों में बदलाव: सैलेरीड को मिलेगा ज्यादा टैक्स सेविंग का लाभ, जानें सबकुछ

Updated on 24-07-2024 05:20 PM
नई दिल्ली: नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) यानी एनपीएस दिनों-दिन लोकप्रिय होता जा रहा है। पहले इसमें सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी जुड़े। अब इससे प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी जुड़ रहे हैं। पहले इसमें सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों में नियोक्ता के योगदान की सीमा को 10 फीसदी से बढ़ा कर 14 फीसदी कर दिया था। अब इस सुविधा का लाभ निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी दे दिया गया है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या हुआ है बदलाव

सरकार ने NPS में निवेश करने वालों के लिए टैक्स बेनिफिट बढ़ा दिया है। अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए NPS में नियोक्ता के योगदान की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% कर दी गई है। यानी अब आपकी सैलरी का ज्यादा हिस्सा टैक्स फ्री होकर NPS में जाएगा और आपका रिटायरमेंट फंड और भी मजबूत बनेगा।

किन्हें मिलेगा लाभ

यहां एक बात ध्यान रखने वाली बात है। यह फायदा सिर्फ नई टैक्स व्यवस्था चुनने वालों को ही मिलेगा। ओल्ड रिजीम चुनने वालों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस बदलाव से पहले तक यह सुविधा केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध थी। इस बार इसमें बच्चों के लिए वात्सल्य अकाउंट की भी सुविधा दी गई है।

क्या है NPS Vatshalya

इस योजना में नाबालिगों के लिए माता-पिता या कानूनी अभिभावक अशंदान कर सकेंगे। नाबालिग के वयस्क होने पर योजना को सामान्य एनपीएस खाते में परिवर्तित किया जा सकता है। बच्चे के अडल्‍ट होने पर इस योजना को आसानी से नॉर्मल NPS अकाउंट (NPS Account) में बदला जा सकेगा।

NPS क्या है?

NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम। यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है। यह योजना विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन की गई है। हालांकि, यह योजना सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। NPS में निवेश करने पर आपको दो अकाउंट मिलते हैं - टियर 1 और टियर 2.

टियर 1 अकाउंट: यह एक रिटायरमेंट अकाउंट है। इस अकाउंट में जमा की गई राशि को आप 60 साल की उम्र से पहले नहीं निकाल सकते हैं।
टियर 2 अकाउंट: यह एक स्वैच्छिक बचत खाता है। इस अकाउंट में जमा की गई राशि को आप किसी भी समय निकाल सकते हैं।

NPS में निवेश करने के क्या फायदे हैं?

क्या है टियर 1 एवं टियर 2 अकाउंट

NPS में निवेश करने के कई फायदे हैं, जैसे:
टैक्स लाभ: NPS में निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80CCD के तहत कर लाभ मिलता है।
निवेश का विकल्प: NPS आपको विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों जैसे इक्विटी, सरकारी बॉन्ड और कॉर्पोरेट बॉन्ड में निवेश करने का विकल्प देता है।
कम लागत: NPS एक कम लागत वाली पेंशन योजना है।
पोर्टेबिलिटी: NPS एक पोर्टेबल पेंशन योजना है। आप नौकरी बदलने पर भी अपने NPS खाते को अपने साथ स्थानांतरित कर सकते हैं।

NPS में टैक्स लाभ

वर्तमान आयकर कानूनों के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में निवेश करने पर मिलने वाला कर लाभ, संबंधित वित्तीय वर्ष में करदाता द्वारा चुनी गई कर व्यवस्था पर निर्भर करता है। पुरानी कर व्यवस्था आयकर अधिनियम, 1961 के तहत तीन कटौतियों की अनुमति देती है। तीनों कटौतियों का दावा धारा 80CCD (1), 80CCD (1B) और 80CCD (2) के तहत किया जा सकता है। नई कर व्यवस्था आयकर अधिनियम, 1961 के तहत केवल एक कटौती की अनुमति देती है, जो कि धारा 80CCD (2) के तहत कटौती है।

कितना मिलता है डिडेक्शन का लाभ

धारा 80CCD (1): यह धारा एक वित्तीय वर्ष में NPS टियर-1 में किए गए निवेश के लिए वेतन के 10% या ₹1.5 लाख (जो भी कम हो) की अधिकतम कटौती की अनुमति देती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह कटौती धारा 80C के तहत अनुमत ₹1.5 लाख की समग्र सीमा के अंतर्गत आती है। इसलिए, यदि आप धारा 80C के तहत अन्य योग्य निवेश विकल्पों (जैसे ELSS म्यूचुअल फंड, PPF, EPF, आदि) में ₹1.5 लाख तक का निवेश करते हैं, तो आप धारा 80CCD (1) के तहत NPS में निवेश की गई किसी भी राशि के लिए अतिरिक्त कटौती का दावा नहीं कर सकते हैं। यह कटौती केवल पुरानी कर व्यवस्था के तहत उपलब्ध है।
धारा 80CCD (1B): यह धारा धारा 80C कटौती के अतिरिक्त ₹50,000 तक की अतिरिक्त कटौती प्रदान करती है। इस कटौती का दावा करने के लिए, एक व्यक्ति को NPS टियर-1 खाते में निवेश करना होगा। यह कटौती केवल पुरानी कर व्यवस्था के तहत उपलब्ध है।
धारा 80CCD (2): यह कटौती दोनों कर व्यवस्थाओं - पुरानी और नई के तहत उपलब्ध है। यह कटौती का दावा तब किया जा सकता है जब नियोक्ता कर्मचारी के टियर-1 NPS खाते में पैसे जमा करता है। इस धारा के तहत सकल कर योग्य आय से अधिकतम 10% वेतन कटौती के रूप में अनुमत है।
हालांकि, ध्यान दें कि यदि किसी नियोक्ता का NPS, कर्मचारी भविष्य निधि और सुपरannuation फंड में योगदान एक वित्तीय वर्ष में ₹7.5 लाख से अधिक है, तो अतिरिक्त राशि कर्मचारी के हाथ में कर योग्य होगी। इसके अलावा, अतिरिक्त योगदान पर अर्जित ब्याज भी कर योग्य होगा।
इसलिए, एक व्यक्ति पुरानी कर व्यवस्था के तहत तीन मार्गों के माध्यम से सकल कर योग्य आय से ₹9.5 लाख तक की अधिकतम कटौती का दावा करने के लिए NPS का उपयोग कर सकता है- धारा 80CCD (1) (अधिकतम ₹1.5 लाख); धारा 80CCD(1B) (₹50,000) और धारा 80CCD (2) (अधिकतम ₹7.5 लाख)। दूसरी ओर, नई कर व्यवस्था में, एक व्यक्ति आयकर अधिनियम की धारा 80CCD (2) के तहत केवल ₹7.5 लाख तक की कटौती का दावा करने के लिए NPS का उपयोग कर सकता है।
ऊपर उल्लिखित सभी कटौतियों का दावा सकल कुल आय से किया जाता है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
 11 January 2025
नई दिल्‍ली: चीन भारत को बड़े खतरे की तरह देखने लगा है। सबूत यह है कि वह भारत में आईफोन बनाने वाली फैक्ट्रियों को रोकने की कोशिश में जुट गया है।…
 11 January 2025
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं।  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
 11 January 2025
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
 10 January 2025
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
 10 January 2025
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
 10 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
 10 January 2025
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…