हरपालपुर। नौगांव-हरपालपुर मार्ग पर सौंरा पेट्रोल पंप के समीप एक शिफ्ट डिजायर कार और ट्रैक्टर की आमने सामने भिंड़त हो गयी। जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये और ट्रैक्टर सवार युवकों सहित शिफ्ट डिजायर कार में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें डायल 100 के द्वारा तत्काल हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिये ले जाया गया। हरपालपुर से मऊरानीपुर की ओर जा रही शिफ्ट डिजायर क्रमांक यूपी 96 बी 7997 में दो युवक सवार होकर जा रहे थे और जैसे ही वह नौगांव रोड पर सौरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तो सामने से आयशर ट्रैक्टर आ रहा था। शिफ्ट डिजायर कार और ट्रैक्टर की आमने सामने भिंड़त हो गयी। कार का अगला हिस्सा ड्राइवर की तरफ से ट्रैक्टर में इतनी जोर से टकराया कि वह टूट गया। कार में बैठा कुलदीप पिता संजय उम्र 35 साल गंभीर घायल हो गया जबकि बगल में बैठे युवक को मामूली चोटें आयी। वहीं ट्रैक्टर में सवार रतिराम उम्र 30 साल, हरिओम धोबी उम्र 40 साल निवासी सौरा को भी चोटें आई हैं। तीनों को डायल 100 से हरपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये ले जाया गया।