कैमलिन के प्रमुख सुभाष दांडेकर का निधन, स्याही बनाने वाली कंपनी को बना दिया था ग्लोबल ब्रांड
Updated on
16-07-2024 02:46 PM
नई दिल्ली: जाने-माने स्टेशनरी ब्रांड कैमलिन (Camlin) के प्रमुख सुभाष दांडेकर (Subhash Dandekar) का सोमवार को निधन हो गया। दांडेकर पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। उनका मध्य मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को एक शोक सभा आयोजित की जाएगी। दांडेकर ने जापान की कंपनी कोकुयो को अपना लोकप्रिय ब्रांड बेच दिया था और उसके बाद से वह कोकुयो कैमलिन के मानद चेयरमैन के रूप में काम कर रहे थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। उनके निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि राज्य ने एक ऐसा दिग्गज खो दिया है, जिसने मराठी उद्योग जगत को प्रसिद्धि दिलाई।