रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा 24 से 28 जून तक के लिए बंद करने का आदेश आज जारी किया गया है। यह आदेश विधानसभा में एक बैठक में शामिल हुए एक कांग्रेस विधायक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से जारी किया गया है। विधानसभा के अवर सचिव द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विदित हो कि गत 22 जून को विधानसभा में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में राजनांदगांव जिले के एक कांग्रेस विधायक भी शामिल हुए थे जो कोरोना संक्रमित पाये गये है।
जिसके बाद विधानसभा में हड़कंप मच गया। क्योंकि इस बैठक में अन्य कई विधायक भी शामिल हुए थे। साथ संक्रमित विधायकों से विधानसभा के प्रमुख सचिव सहित अन्य कई कर्मचारी भी संपर्क में आये थे जिसके मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा को 24 से 28 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा उन सभी विधायक प्रमुख सचिव सहित अन्य कर्मचारी जो कोरोना संक्रमित विधायक के संपर्क में आये थे को क्वारंटाईन कर दिया गया है। वहीं विधानसभा को पूरी तरह सेनेटाइजर किया जा रहा है।