नई दिल्ली । वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नयी एसयूवी सफारी का मंगलवार को अनावरण किया। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। कंपनी ने कहा कि नई सफारी उस डी8 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिसका इस्तेमाल लैंड रोवर में किया जाता है। कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक स्वरूप प्रदान करने या ऑल-व्हील ड्राइव संस्करण में उतारने की सहूलियत देता है। कंपनी की एक अन्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हैरियर भी इसी डी8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने एक आभासी अनावरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस मॉडल के लिए बुकिंग चार फरवरी से शुरू होगी। इसकी बिक्री फरवरी के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है।