एमपी में जातियों को जोड़ने सामाजिक सम्मेलन करेगी बसपा:सुपर-30 फॉर्मूले पर मजबूत वोट बैंक वाली विधानसभाओं पर रहेगा फोकस

Updated on 09-12-2024 12:28 PM

मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की कोशिशों में जुट गई है। अब बसपा प्रदेश भर में अलग-अलग जातियों को जोड़ने के लिए सामाजिक सम्मेलन कराएगी।

बीएसपी ने तय किया है कि पार्टी में जिस समाज के जो पदाधिकारी हैं। पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और हारे हुए प्रत्याशी अपनी-अपनी समाज के सामाजिक सम्मेलन कराएंगे। हालांकि ये सम्मेलन समाजों में जन्मे महापुरुषों संतों के नाम पर कराए जाएंगे।

रानी दुर्गावती, टंट्या मामा, देवी अहिल्या बाई होल्कर, संत गाडगे जी महाराज, नामदेव जी महाराज, संत रविदास, ज्योतिबा फुले जैसे महापुरुषों के नाम पर यह आयोजन होंगे।

सुपर-30 की थीम पर विधानसभाओं में होगी बैठकें

बसपा अब उन सीटों पर फोकस कर रही है जहां उसका वोट बैंक निर्णायक रहा है। सुपर-30 के फाॅर्मूला पर बीएसपी जनवरी से मजबूत जनाधार वाली 30 विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करेगी।

इन 30 विधानसभाओं में बूथ वार कमेटियों के गठन के साथ ही कमजोर बूथों पर वोट बैंक बढ़ाने के लिए प्रदेश, सेक्टर, जोन के इंचार्ज बैठकें करेंगे। करीब 3 महीने बाद अगले फेज में सुपर-30 के तहत 30 अन्य विधानसभाओं में काम शुरू किया जाएगा।

मायावती के जन्मदिन पर केक और डीजे पर प्रतिबंध बीएसपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बताया प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ है कि 15 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का जन्म दिवस सभी जिलों में मनाया जाएगा। बहन जी की ओर से निर्देश मिले हैं कि कोई ऐसा काम नहीं करना है जिससे लोगों को परेशानी हो।

बहन जी ने निर्देश दिए हैं कि आमतौर पर कार्यकर्ता केक काटते थे इस बार केक नहीं काटे जाएंगे, न ही डीजे बजाए जाएंगे। किसी भी तरह का हुड़दंग करने के बजाय सादगी पूर्ण तरीके से जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बहन जी का जन्मदिवस मनाया जाएगा। यूपी में बसपा की सरकार के वक्त चलाई गई योजनाओं खासकर बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय की नीति पर किए गए कामों को समाज में पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

वरिष्ठ नेताओं को दी गई जिम्मेदारियां

बसपा सांसद रामजी गौतम ने कहा- पार्टी की बैठक में कुछ संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं जिसके तहत वरिष्ठ लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। बसपा में विभिन्न जाति-समाजों के जो पदाधिकारी हैं उन सभी को जातीय-सामाजिक सम्मेलन कराने की जिम्मेदारियां दी गईं हैं। पूरे स्टेट को तीन सेक्टर और कई जोन में विभाजित किया गया है ताकि हम कामों को गतिशीलता दे सकें। सेक्टर और जोन में पार्टी के वरिष्ठ लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…