नई दिल्ली । दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 1499 रुपए वाला एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान है जिसमें ग्राहकों को डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। कंपनी ने इस नए प्लान का ऐलान बीएसएनएल चेन्नई के ट्विटर अकाउंट पर किया है। इस प्लान का नाम पीवी 1499 है। कंपनी के 1499 रुपए वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी और 24जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। कंपनी के प्रमोशनल ऑफर के तहत शुरुआती 90 दिन में इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जाएगी। इस तरह ग्राहक को 365 की जगह 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी 365 रुपए का एक दूसरा प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको रोजाना 250 मिनट की कॉलिंग और 2जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर रोज मिलता है। बेनेफिट्स की वैलिडिटी केवल 60 दिनों के लिए है, जबकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है।