करंट से मौत मामले में BSES को देना होगा 10 लाख मुआवजा, दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Updated on 08-09-2024 11:34 AM
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने 2017 में बिजली का करंट लगने से जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI) की विधवा को 10 लाख की अनुग्रह राशि देने का BSES को निर्देश दिया। कोर्ट ने साफ किया कि वह पति की मौत से पीड़ित को पहुंचे कष्ट को कम करने के मकसद से संवेदना दिखा रहा है, हालांकि उसने इस फैसले में यह स्थापित नहीं किया है कि BSES इस हादसे के लिए जिम्मेदार है या नहीं। इस मुद्दे को लेकर पीड़िता को सिविल कोर्ट में जाने की छूट दी गई है। जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने जजमेंट में कहा कि याचिकाकर्ता को पहले दिए गए लाभों को देखते हुए यह अदालत याचिकाकर्ता को BSES से 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिलाना उचित समझती है। कोर्ट ने भुगतान के लिए तीन महीने की अवधि तय की और साफ किया कि इसमें विफल रहने पर याचिकाकर्ता सालाना 6 प्रतिशत की दर से ब्याज पाने की हकदार होगी।

शगुफ्ता अली की याचिका का निपटारा

इस फैसले के साथ हाई कोर्ट ने शगुफ्ता अली की याचिका का निपटारा कर दिया। एडवोकेट सईद कादरी और अन्य के जरिए कोर्ट तक पहुंची याचिकाकर्ता ने 21 मई 2017 को बिजली का करंट लगने के कारण पति अफजल अली की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के लिए मुआवजे में प्रतिवादियों से 50 लाख दिलाने की कोर्ट से गुहार लगाई। याचिकाकर्ती ने कोर्ट को बताया कि उनके पति ने 1990 में दिल्ली पुलिस जॉइन की थी। 1991 में मृतक और उनकी शादी हुई, जिससे तीन बच्चे हैं। अली के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह अपने छोटे बेटे के लिए साइकल खरीदने साइकल मार्केट गए थे। उस दौरान बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए उन्होंने न्यू लाजपत राय मार्केट में आश्रय लिया, लेकिन यहां एक दुकान के शटर को छूते ही उन्हें करंट लग गया और मौके पर उनकी मौत हो गई। याचिकाकर्ता के मुताबिक, उन्हें अगले दिन इस हादसे की सूचना मिली। पुलिस स्टेशन (कोतवाली) ने IPC के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया। 9 अक्टूबर, 2019 में केस की चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें केवल उस दुकानदार को आरोपी बनाया गया, जिसकी दुकान के मीटर से करंट पैदा होते हुए चैनल के शटर तक पहुंचा।

50 लाख का मुआवजा दिलाने का अनुरोधयाचिकाकर्ता के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार को प्रतिवेदन देकर 50 लाख का मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। जवाब में BSES ने अपनी ओर से किसी भी तरह की लापरवाही मानने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में दावा किया कि उसकी ओर से याचिकाकर्ता को फैमिली पेंशनरी बेनिफिट के तौर पर 27,96,496 पहले ही दे दिए गए हैं और हर महीने 17,150 की पेंशन दी जा रही है, जो 22 मई, 2027 तक जारी रहेगी। उसके बाद, यह 10,290 रुपये महीना हो जाएगी। इन सारे तथ्यों पर गौर करते हुए कोर्ट ने कहा कि BSES की ओर से लापरवाही दिखाने के लिए रिकॉर्ड पर साक्ष्यों के अभाव में यह अदालत पक्के तौर पर इसका फैसला नहीं कर सकती। हालांकि, सक्षम सिविल कोर्ट के सामने साक्ष्य पेश कर पक्षकार इसे स्थापित करने के लिए स्वतंत्र हैं। कोर्ट ने संबंधित कार्यवाही के लिए कुछ समयसीमा भी तय की है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…