नई दिल्ली । मशहूर बाइक कंपनी टीवीएस ने अपने अपाचे आरटीआर 160 4वी और अपाचे आरटीआर 200 4वी के बीएस6 वेरियंट की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। आरटीआर 160 4वी के ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरियंट्स की कीमत में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 102,950 रुपये और 106,000 है। वहीं 200 4वी की कीमत में 2500 रुपये का इजाफा किया गया है अब इसकी कीमत 127,500 रुपये है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन के साथ आने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 159.7सीसी, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 15.5 बीएचपी का पावर और 13.9एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक का बीएस4 वर्जन 14.9बीएचपी का पावर और 13.03एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
2020 टीवीएस अपाचे टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 में बीएस6 कंप्लायंट 197.75सीसी का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इंजन 20.5पीएस का पावर और 16.80एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक ग्लास ब्लैक और पर्ल व्हाइट इन 2 कलर के साथ खरीदी जा सकती है। दोनों ही बाइक्स में नया लो-स्पीड राइडिंड मोड जीटीटी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। टीवीएस की यह दोनों बाइक नई एलईडी हेडलाइट, नई तरीके से डिजाइन किए गए मिरर्स और फेदर टच स्मार्ट के साथ आती हैं। बीते कई हफ्तों से देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है जिसका असर सभी कार और बाइक निर्माता कंपनियों पर हुआ है। इस बीच हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां हर संभव प्रयास कर रही है। कंपनियां कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं जिससे सेल को बूस्ट किया जा सके तो वहीं कुछ मॉडल्स की कीमत में इजाफा करके नुकसान की भरपाई की कोशिश कंपनियां कर रही हैं।