-कीमत मात्र 91,864 रुपये
नई दिल्ली। स्कूटर बनाने वाली कंपनी प्याजियो इंडिया ने अपने वेस्पा नोट 125 स्कूटर का भारत में बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, नए वेस्पा नोट 125 की कीमत 91,864 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है।बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। सबसे महंगे 125 सीसी स्कूटर्स में से एक होते हुए भी यह इटैलियन ब्रैंड का सबसे सस्ता स्कूटर है। कंपनी के बीएस4 वर्जन की कीमत 72,030 रुपये थी। बीएस4 के मुकाबले, बीएस6 मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और ओबीडी पोर्ट के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। स्कूटर में 125सीसी का सिंगल सिलिंडर मोटर दिया गया है, जो 9.8 बीएचपी की पावर और 9.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के सभी 125 सीसी वेस्पा और एप्रिलिया मॉडल्स में इतनी ही पावर का मोटर दिया जाता है। स्कूटर को पहले की तरह ही डार्क कलर स्कीम में रखा गया है। स्कूटर में कहीं भी क्रोम फिनिश नहीं दी गई है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा ग्रेजिया 125, टीवीएस एंट्राक 125, सुजुकी बुजमेन स्ट्रीट 125, सुजुकी एसेस 125 और एप्रिलिया एसआर 125 जैसे स्कूटरों से रहता है। वेस्पा नोट 125 के दोनों वील्ज में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट ड्रम ब्रेक 149 एमएम और रियर ड्रम ब्रेक 140 एमएम का है। इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह स्कूटर अपने रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसमें राउंड हेडलैंप, ट्रेडिशनल रियरव्यू मिरर, चौड़ी और आरामदायक सीट और शानदार फ्लोरबोर्ड मिलता है।