ब्रासिलिया । ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें पिछले कई दिनों से लगातार हिचकियां आ रही हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति की सर्जरी भी हो सकती है। इस महीने की शुरुआत में बोल्सोनारो ने डेंटल इम्प्लांट कराया था। इसके बाद से ही उन्हें लगातार हिचकियां आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को राजधानी स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया है।यहां हिचकियों का कारण जानने के लिए कुछ टेस्ट कराए जा रहे हैं। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर तय करने वाले हैं कि बोल्सोनारो को सर्जरी की जरूरत है या नहीं। वहीं, राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बोल्सोनारो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। बयान में बताया गया है कि 2018 में एक चुनावी रैली के दौरान बोल्सोनारो के पेट में चाकू मारा गया था, उसके बाद से उनकी कई सर्जरी हो चुकी हैं।
पिछले हफ्ते बोल्सोनारो ने कहा था, मेरे साथ यह पहले भी हुआ है। हो सकता है दवाओं की वजह से ऐसा हुआ हो।मुझे 24 घंटे हिचकियां आ रही हैं। बुधवार को अस्पताल में भर्ती करने से पहले राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों को बताया था कि वह जब भी ज्यादा बोलने की कोशिश करते हैं, हिचकी वापस आने लगती हैं।